कांग्रेस नेता राहुल गांधी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन में भाग लेने के लिए लन्दन में हैं. राहुल के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीताराम येचुरी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, राजद नेता तेजस्वी यादव, महुआ मोइत्रा और मनोज झा समेत कई विपक्ष के नेता भी पहुंचे थे। इस दौरान कल उन्होंने एक साक्षात्कार दिया, जिसमें एक तरफ राहुल ने कांग्रेस पार्टी की हार के कारण बताये तो दूसरी तरफ भाजपा और RSS पर निशाना भी साधा. उन्होंने बताया कि आखिर कांग्रेस क्यों हार रही है और भाजपा क्यों हर चुनाव में सफल हो रही है? इस दौरान राहुल ने कांग्रेस के भीतर अंदरुनी कलह की बात भी स्वीकारी तो चीन को लेकर मोदी सरकार को घेरा भी।
अच्छी स्थिति में नहीं है भारत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत अभी अच्छी स्थिति में नहीं है। भाजपा के लोगों ने संवैधानिक पदों पर कब्जा कर लिया है। सभी सरकारी संस्थानों में पीछे के दरवाजे से लोगों को एंट्री दी जा रही है। हम इन लोगों से लड़ रहे हैं। भाजपा देश में ध्रुवीक्ररण का केरोसिन छिड़क रही है। बस आपको एक चिंगारी लगाने की जरूरत है, फिर देश खुद जलने लगेगा और हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे। मुझे लगता है कि यह कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष की भी जिम्मेदारी है कि जो लोग, समुदायों, राज्यों और धर्मों को एक साथ लाया जाए और इस लड़ाई को रोका जाये। हमें इस तापमान को ठंडा करने की ज़रूरत है क्योंकि अगर यह तापमान ठंडा नहीं हुआ तो चीजें गलत हो सकती हैं।
Democracy in India is a global public good. We're the only people who have managed democracy at our unparalleled scale.
Had an enriching exchange on a wide range of topics at the #IdeasForIndia conference in London. pic.twitter.com/QyiIcdFfjN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 20, 2022
भाजपा को मीडिया का फायदा
कार्यक्रम के दौरान राहुल से जब सवाल पूछा गया कि भाजपा चुनाव क्यों जीत रही है? क्यों कांग्रेस सारे चुनाव हार रही है? तो इसके जवाब में राहुल ने कहा कि हम लोगों के पास नहीं जा रहे हैं. ध्रुवीकरण और मीडिया पर प्रभुत्व ने भाजपा को फायदा पहुंचाया है। इसके अलावा आरएसएस ने एक ऐसी संरचना का निर्माण किया है जो बड़े पैमाने पर प्रवेश कर चुकी है। विपक्षी दलों और कांग्रेस को इस तरह के ढांचे का निर्माण करने की जरूरत है। राहुल ने कहा कि हमें और अधिक आक्रामक रूप से उन 60-70% लोगों के पास जाने की जरूरत है, जो भाजपा को वोट नहीं देते हैं और हमें इसे एक साथ करने की जरूरत है। राहुल ने कहा कि भारत के लोग उन संस्थानों पर हमले देख रहे हैं जिन्होंने देश का निर्माण किया है। इन संस्थानों पर अब डीप स्टेट का कब्जा है।
राजस्थान में बढ़ी सियासी गर्मी
चीन की चालबाजी में कितना फंसेगा भारत ?
लद्दाख और दोक्लम में रूस-युक्रेन जैसे हालात
राहुल गांधी ने कहा कि रूस जो यूक्रेन में कर रहा है कुछ उसी तरह से चीन लद्दाख में कर रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार इस मुद्दे पर बात तक नहीं करना चाहती है। चीन की सेनाएं लद्दाख और डोकलाम दोनों जगह डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि चीनी सेना ने अभी-अभी पैंगोंग झील के ऊपर एक बड़ा पुल बनाया है। वे इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं। वे जाहिर तौर पर किसी न किसी चीज की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन सरकार इस बारे में बात नहीं करना चाहती। सरकार बातचीत को दबाना चाहती है। यह भारत के लिए बुरा है।
हार्दिक पटेल का इस्तीफा : क्या डूबती नाव बनती जा रही है कांग्रेस?
कांग्रेस के कलह स्वीकारा
कांग्रेस में मची अन्धरुनी कलह पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस अभी अंदरूनी कलह से जूझ रही है। लोग हमें कहते हैं कि भाजपा जैसा काडर आपके पास क्यों नहीं है? मेरा जवाब है कि उनके जैसा काडर अगर होगा, तो हम लोगों की सुनना छोड़ देंगे। कांग्रेस की DNA में यह नहीं है। भाजपा और आरएसएस का मानना है कि भारत ऐसा ‘सोने की चिड़िया’ है जिसका लाभ चंद लोगों को बांटना चाहिए। जबकि हमारा मानना है कि सभी की समान पहुंच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं खुद को ऐसे व्यक्ति के रूप में देखता हूं जो भारत के लोगों की आवाज़ को कुचला हुआ देखता है तो यह मुझे परेशान करता है. मैं सोचता हूं कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति है, लेकिन मुझे लगता है कि इसके अन्दर बहुत बड़ा अवसर भी है.
पुरानी नीतियों से नहीं सुधरेंगे आर्थिक हालात
राहुल गांधी ने कहा कि भारत में सरकार इकॉनोमिक क्राइसिस पर गंभीर नहीं है। आप 1991 के नीतियों से अब क्राइसिस को खत्म नहीं कर सकते। मैंने 2012 में मनमोहन सिंह जी से पूछा था, तो उनका जवाब था कि अब हम नए दौर में आ गए हैं, पुरानी नीतियों से काम नहीं होगा। सरकार क्राइसिस से निपटने के लिए कोई पहल नहीं कर रही और ना ही किसी की सुन रही है।
सामने आई भाजपा की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी के इस बयान पर अब भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता और केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘आपराधिक साजिश के तहत ही ऐसा बयान दिया जा सकता है.’ नक़वी ने कहा, ‘हर हिंदुस्तानी हिंदुस्तान की खुशहाली की दुआ करता है लेकिन ये जो सामंती लोग हैं ये विदेश में बैठकर हिंदुस्तान की बदहाली की बद्दुआ करते हैं लेकिन अफसोस इनको निराशा ही हाथ लगती है.
नकवी ने कहा, दिक्कत ये है कि जो सामंती सुरूर में चकनाचूर लोग हैं उन्हें आज ये समझ में नहीं आता कि बिना जमीन के जमींदारी अब ख़त्म हो चुकी है, बिना जनाधार के जागीरदारी का युग खत्म हो चुका है. मुख्तार ने कांग्रेस पार्टी की खो चुकी राजनैतिक जमीन और लगातार पार्टी छोड़ रहे नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, जिस तरह से पार्टी में पलायन चल रहा है, जिस तरह से कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है, उसके बाद भी इनकी बेवकूफियां आसमान पर हैं.
राहुल को कहा ‘Get Well Soon’
उन्होंने आगे कहा, ‘डोकलाम और लद्दाख पर इस तरह का बयान कोई भी व्यक्ति आपराधिक साजिश के माइंडसेट के तहत ही दे सकता है. आप लेह व कारगिल के लोगों और उनके जूनून व देशभक्ति पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. उनके बारे में आप विदेशों में बैठकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.’ ‘इनकी दिक्कत क्या हो गई है कि कभी हिंदुस्तान को पाकिस्तान बताने लगते हैं कभी हिंदुस्तान को यूक्रेन बताने लगते हैं. हिंदुस्तान को हिंदुस्तान समझने को तैयार नहीं है. इनको हम इतना ही कहेंगे कि ‘Get Well Soon.